Orion / ओरियन - ग्रेडिअस बुक स्टोर
SUBTOTAL :

Follow Us

Hindi Books Hindi E-Book by Gradias Hindi Paperback by Gradias price_₹250
Orion / ओरियन

Orion / ओरियन

Hindi Books Hindi E-Book by Gradias Hindi Paperback by Gradias price_₹250
Short Description:
ट्रांसफार्म हो कर नये रूप में ढल चुकी पृथ्वी को बचाने जब कुछ लोग अतीत में जाते हैं तो चालीस हज़ार साल पहले के अतीत में उनका सामना ऐसी सभ्यताओं से...

Product Description

 


यह एक पंद्रह भाग लंबी कहानी है— जिसकी शुरुआत एक ऐसी घटना से होती है, जो हर किसी का दिमाग़ नचा कर रख देती है। एथेंस के लोगों को क्रिसमस की अगली सुबह बीच चौराहे पर एक ऐसा कटा हुआ पंजा मिलता है, जो ज़िंदा था— लेकिन इस दुनिया के किसी जीव का नहीं था और उसका आकार बताता था कि वह किसी जायंट का था, जो इस दुनिया का नहीं हो सकता।


घटना के कुछ वक़्त बाद ही कहानी के नायक को अपनी दादी से और अपने घर से कुछ ऐसे सबूत मिलते हैं, जिनसे पता चलता है कि उसके दादा के पिता को उसके जन्मने से ले कर जवान होने तक की सारी घटनाओं का पता था और जो उसके लिये कुछ ज़रूरी इंसट्रक्शंस छोड़ गये थे— जिनमें से एक था बेलिज्रेंट ब्लूज़ के दिये एक ऑनलाइन टास्क को पूरा करना और उनसे जुड़ना।

यहीं से इस पंद्रह भाग लंबी कहानी की शुरुआत होती है और उन्हें पृथ्वी की एक्चुअल टाईमलाईन दिखाई जाती है, जो उनके समय से काफ़ी आगे की थी और उन्हें पता चलता है कि भविष्य में पृथ्वी पूरी तरह ट्रांसफार्म हो गई थी, जहां पृथ्वी का मौजूदा सभी तरह का जीवन एक्सटिंक्ट हो चुका था। पृथ्वी के उस निश्चित भविष्य को बदलने और इसके ज़िम्मेदार रहे अतीत में आये एक एरर को फिक्स करने के लिये इक्कीसव लोगों को एक मिशन मिलता है— अतीत में चालीस हज़ार साल पहले के समय में जाने का और उस प्राब्लम की जड़ को ढूंढ कर उसे ख़त्म करने का… जिसने बाद में दुनिया ही बदल दी थी।

इस मुख्य मिशन पर भेजने से पहले उन्हें शारीरिक-मानसिक रूप से तैयार करने के लिये दो दूसरे टास्क भी दिये जाते हैं— जिनमें एक टास्क होता है पांच सौ साल पहले के कैनरी आइलैंड पर स्पेनियों के हमले से ठीक पहले सर्वाइव करना और दूसरा टास्क होता है करीब नब्बे साल पहले हिटलर के उभार के वक़्त के आस्ट्रिया में जा कर एक ऐसी गुत्थी को सुलझाना, जिससे भविष्य के कुछ राज़ भी जुड़े थे और जिससे जुड़ा था कहानी के नायक ख़ुद ओरियन का वजूद।

एक लंबे और जानलेवा संघर्ष के लिये तैयार हो कर जब वे चालीस हज़ार साल पहले के दौर में पहुंचते हैं तो अपनी तलाश के सिलसिले में उन्हें, अतीत में विलुप्त हो चुकी और इतिहास से मिट चुकी, मेडिटेरेनियन और अटलांटिक के आसपास पनप रही दो अलग-अलग प्रजातियों हमंस और सैटंस के बीच खपना पड़ता है— जिनके विकास की स्टेज अलग-अलग थी। भूमध्यसागर के आसपास पनप रहे हमंस जहां अभी बाद के इंसानी इतिहास के हिसाब से चौदहवीं-पंद्रहवीं शताब्दी के दौर में जी रहे थे तो अटलांटिक के आसपास पनपते सैटंस उन्नीसवीं शताब्दी के दौर वाले विकास तक पहुंच चुके थे।

दोनों सभ्यताओं के अपने-अपने संघर्ष थे— अपनी-अपनी लड़ाईयां थीं, जिनमें अनचाहे ही भविष्य से गये उन सभी लोगों को जूझना पड़ता है… क्योंकि तब के लोगों में स्थापित होने और बिना ज्यादा ख़तरा उठाये अपने मिशन को पूरा करने की यह पहली और ज़रूरी शर्त थी। वहां उस दौर में उनका सामना होता है उन तमाम जीवों से, जिन्हें वे दुनिया भर की अलग-अलग माइथालाॅजी के ज़रिये जानते तो थे, मगर जिन्हें वे मानव मन की कल्पना भर समझते थे। वहां वे यह समझ पाते हैं कि वे कभी अतीत में रहे वास्तविक जीव थे, लेकिन बाद में विलुप्त हो गये थे और जिनकी कहानियां भर बाद के लोगों तक पहुंची थीं।

वहां उन्हें यह भी पता चलता है कि भविष्य की जिस समस्या की जड़ें वे उस दौर में ढूंढने पहुंचे थे, वे अतीत में और हज़ारों साल पीछे थीं— जहां उसी बात के पीछे एक महायुद्ध तक हो चुका था, जिसने उस दौर की पृथ्वी की लगभग आबादी ख़त्म कर दी थी। वहां तब के लोगों के बीच जूझते उन्हें और भी तमाम ऐसे राज पता चलते हैं, जो उनका दिमाग़ हिला कर रख देते हैं और उन्हें कई ऐसी बातें पता चलती हैं— जिन्हें अपने आधुनिक दौर के ज्ञान-विज्ञान के भरोसे वे बस कल्पना भर समझते थे।

फिर उनकी मुश्किल तब दोगुनी हो जाती है, जब पता चलता है कि जिस भविष्य बदलने वे आये थे, उसे रोकने ख़ुद उस भविष्य के जीव भी वहीं पहुंच गये थे और तब उन्हें धरती के दूसरे महायुद्ध में शामिल होना पड़ता है— जहां लाशों के अंबार खड़े हो जाते हैं।

एक ऐसी दुनिया की कहानी… जो पृथ्वी का चालीस हज़ार साल पहले का अतीत थी। जहां इंसान जैसी प्रजाति भी सभ्य हो कर राज्य बनाने की हालत में पहुंच चकी थी तो इंसान से बिलकुल अलग एक दूसरी प्रजाति सैटंस भी मौजूद थी— जो देश और शहर बनाने तक की विकास यात्रा तय कर चुके थे और जिन्हें उसी दौर में विलुप्त होने के चालीस हज़ार साल बाद एलियंस के तौर पर जाना गया था। जहां अनुनाकी थे, जहां नेफिलिम थे, जहां साइक्लाॅप्स थे… और जहां ड्रैगन भी थे।

चालीस हज़ार साल पहले की रोमांचक यात्रा… विलुप्त हो चुकी, अतीत से मिट चुकी सभ्यताओं की कहानी।

Seeries Link: Amazon

1.     Orion Chapter 1: Frames of Time

ओरियन एक महागाथा है, जिसमें इंसानी इतिहास के चालीस हज़ार साल पहले की दास्तान दर्ज है, जहां सैटंस और हमंस की दो उन्नत सभ्यताएं एक साथ पनप रही थीं और जहां पृथ्वी के उस ट्रांसफार्मेशन के बीज छुपे थे, जिसने भविष्य की पृथ्वी को ट्रांसफार्म कर के इंसानों के लिये ख़त्म ही कर दिया था।

फ्रेम्स ऑफ टाईम पृथ्वी के उस ट्रांसफार्मेशन को रोकने के लिये बनाई गई बेलिज्रेंट्स ब्लूज़ की टीम के उस पहले टास्क की कहानी है, जो मुख्य टास्क से पहले बतौर प्रीप्रेशन उन्हें दिया गया था।
2022 की क्रिसमस नाईट की अगली सुबह एथेंस वासी तब हैरान रह जाते हैं, जब उन्हें अपने एक चौराहे पर एक कटा हुआ ज़िंदा पंजा मिलता है— जो इस दुनिया के किसी भी जीव का नहीं था, बल्कि किसी बाहरी जीव का था, लेकिन बीती रात स्पेस से कोई भी एंट्री रिकॉर्ड नहीं की गई थी। आख़िर कहां से आया था वह पंजा?


पहले टास्क के नाम पर उन्हें कैनेरी आईलैंड के एक द्वीप पर भेज दिया जाता है
, जहां उन्हें अपनी सर्वाइवल स्किल्स का प्रदर्शन करना था— लेकिन उस द्वीप पर भटकते वे तब हैरान रह जाते हैं जब उन्हें पता चलता है कि वहां वे अपने समय में नहीं बल्कि पांच सौ साल पीछे के उस दौर में पहुंच गये थे, जहां न सिर्फ़ गुंचो आदिवासियों की बस्तियां थीं बल्कि वहां पाइरेट्स भी थे और उन्हें पकड़ने और मारने की कोशिश में स्पेनी वहां हमलावर थे।


2. Orion Chapter 2: The Mysterious shadow

द मिस्टीरियस शैडो, बेलिज्रेंट ब्लूज़ को मिले उस दूसरे टास्क की कहानी है— जहां वे अपने वास्तविक समय से करीब सौ साल पहले जर्मनी बार्डर से लगी आस्ट्रिया की एक घाटी में पहुंचा दिये जाते हैं। यह वह वक़्त था, जब द्वितीय विश्व युद्ध की सुगबुगाहट शुरू हो चुकी थी और न सिर्फ़ उससे सम्बंधित गतिविधियां वहां हो रही थीं, बल्कि सोने के खनन से सम्बंधित एक ज़बर्दस्त षटराग भी वहां फैला हुआ था। घाटी से लोग ग़ायब हो रहे थे और वह भी केवल जवान लड़के— और चर्चा थी कि फिल्दी स्प्राईट का भूत उन्हें ग़ायब कर रहा था, जिसके पीछे पूरी घाटी दहशत में थी। आख़िर क्या था लोगों की गुमशुदगी का रहस्य और कौन था यह फिल्दी स्प्राइट?

3. Orion Chapter 3: Battle of Daggor Dom

बैटल ऑफ डैगर डाम ओरियन का तीसरा भाग है, जिसमें जहां बेलिज्रेंट ब्लूज़ की टीम के दूसरे टास्क की समाप्ति होती है— तो इसके फ़ौरन बाद एक ऐसी दुनिया के दर्शन कराने के साथ ही उनके तीसरे और मुख्य टास्क की शुरुआत हो जाती है, जो थी तो उनकी अपनी पृथ्वी ही, लेकिन उस भविष्य की थी जहां सबकुछ बदल चुका था और इंसानों के ज़िंदा बचने की कोई गुंजाइश नहीं बची थी। अब उन्हें चालीस हज़ार साल पीछे जा कर उस ट्रांसफार्मेशन के बीज ढूंढने थे और उसे रोकना था।

जब वे चालीस हज़ार साल पीछे के उस दौर में पहुंचते हैं तो पाते हैं कि वहां एक बड़ी जंग अपने अंत की ओर बढ़ रही थी— जो उस पूरे रीज़न का ढांचा बदल देने वाली थी और जिसके खात्मे के बाद संघर्षों का एक नया दौर शुरू हो जाना था। वे दो अलग-अलग टीमों में बंट कर उस दौर की दोनों अलग-अलग रहती सभ्यताओं की तरफ़ बढ़ जाते हैं, जिनमें एक सभ्यता किसी एप से इवॉल्व हुए हमंस की थी, तो दूसरी सभ्यता किसी जलचर से इवॉल्व हुए सैटंस की।

सिर्फ़ इतना ही नहीं, वहां पहुंच कर उनका और भी अलग-अलग हैबर, वबार, खलाक, सिलिटो जैसी उन प्रजातियों से सामना होता है जो भविष्य से विलुप्त हो चुकी थीं।
Amazon
Kindle
Flipkart

4. Orion 4: After the War  9788198097910

 

शार्ज़वेल का महायुद्ध ख़त्म हो जाता है तो नये दौर के संघर्ष शुरू हो जाते हैं। सैटंस की तरफ़ जाने वाली टीम जहां एक मायावी छल का शिकार हो कर कहीं की कहीं पहुंच जाती है, तो वहीं हमंस की तरफ़ आई टीम के सभी सदस्य अलग-अलग रास्तों पर बढ़ जाते हैं— जिनमें सबसे मुख्य रास्ते थे ओरियन और बार्नी के, जो पराजित सम्राट की अलग-अलग दिशाओं में भागी दोनों राजकुमारियों तक पहुंचने और उनके रक्षण की दिशा में थे। टीम का एक सदस्य रेडिम भी तब मौत के मुंह तक पहुंच जाता है जब उसे एक सम्राज्ञी की हत्या में मोहरा बना लिया जाता है तो टीम की दो लड़कियां अपने पहले ही क़दम पर क़ैद हो कर बिकने के लिये बाज़ार पहुंच जाती हैं।

Amazon
Kindle
Flipkart

5. Orion Chapter 5: The Covenant


यह वह दुनिया थी जहां तर्क और विज्ञान के नियमों से परे भी बहुत कुछ हो रहा था, जिसकी कोई वैज्ञानिक एक्सप्लेनेशन उनके पास नहीं होती थी और ऐसा ही एक जादू था अटल वचन— जो एक जादुई टैटू की तरह वचन उठाने वाले के हाथ पर अंकित हो जाता था और तय समय सीमा में अगर वचन नहीं पूरा होता था तो वचन उठाने वाला सड़-सड़ कर मर जाता था। 

इस वचन से पैदा श्राप और बीमारी का कोई तोड़ नहीं था और ऐसे में अगर एक बेलिज्रेंट्स बार्नी ने एक निर्वासित कुंवर को राजगद्दी दिलाने का वचन लिया था, अर्नेस्ट और टोबिआस ने तीन निर्वासित राजकुमारियों को सत्ता वापस दिलाने का वचन लिया था तो ओरियन ने भी एक बच्चे को ऐसे वेश्या बाज़ार से छुड़ाने का वचन लिया था जो सत्ता के संरक्षण में चलता था।


6. Orion Chapter 6: Etadora Rim

कहानी बेलिज्रेंट्स की उस दूसरी टीम की— जो आधुनिक दौर में एलियंस के तौर पर पहचानी जाने वाली सैटंस की सभ्यता के बीच अपने मिशन को अंजाम देने पहुंची थी और अपने पहले ही क़दम पर साल भर की क़ैद भुगतने पर मजबूर हुई थी।

यह वे लोग थे जो बर्फ़ से मुंदी पृथ्वी के अटलांटिक रिम में उत्तर और दक्षिण में निवास करते थे— जिसे वे एटाडोरा के नाम से पुकारते थे। यहां से टीम पहले दो हिस्सों में बंटती है, फिर तीन हिस्सों में और फिर चार हिस्सों में बंट कर उत्तर से दक्षिण तक अपने काम को चालू रखती है, लेकिन उनकी राह में दानवों जैसे बिच्छू थे, एक आँख वाले राक्षस थे, मुर्दाखोर अदृश्य प्राणी थे, बर्फ़ीले प्राईमेट्स थे, घड़ियाल जैसे मुंह वाले भेड़िये थे, आग उगलने वाली दानवी छिपकली थी, समुद्री ड्रैगन थे, बिना आकार के वे जलीय राक्षस थे जो अमर थे और कोई भी रूप धारण कर सकते थे और हाइबरनेशन में पड़ा विशालकाय ड्रैगन था।

और उस दौर से भी हज़ारों साल पहले विलुप्त हो चुकी सभ्यताओं के सबूत थे और उस भविष्य की दुनिया के यान और हथियारों के अवशेष जो उन बेलिज्रेंट्स के अपने दौर से भी आगे के थे… लेकिन वे चालीस हज़ार साल पहले के उस अतीत में भी मौजूद थे— क्यों?

Amazon
Kindle
Flipkart

7. Orion Chapter 7: Nohe Abaaza

दक्षिणी ग्लोब में बसी अन्टार्कटिक की वह दुनिया, जो बर्फ़ीला नर्क थी और जहां वे जलपरियां कानों में रस घोलने वाले गीत गाती थीं— जो हमंस और सैटंस को बड़े चाव से खाती थीं… और जहां था एक सदियों से ज़िंदा शैतान, जिसका कोई एक आकार नहीं था। जो दर्जनों आँखें रखता था, ढेरों सर, हाथ-पैर, दुम और भाले जैसे डंक रखता था और जो मौत की एक भयानक शक्ल था— जिसके लिये सामने दिखने वाली हर ज़िंदा चीज़ बस उसका खाना थी… और ऐसे जीवों की सुरक्षा में था उस बर्फ़ीले नर्क में मौजूद गर्म पानी का वह पवित्र चश्मा— नोहे अबाज़ा, जिसके बारे में सैटंस का दावा था कि वह मांगने वाले की हर मुराद पूरी कर देता था।

8. Orion Chapter 8: Fallout


फॉलआउट कहानी है...
उस बग़ावत के अंत की— जो एक निर्वासित राजकुमार, अपहृत कर के अपनाई गई राजकुमारी के सहारे, और इत्तेफाक से हाथ आ गये एक बेलिज्रेंट बार्नी के सहयोग से खड़ी करने की कोशिश कर रहा था।

नोहे अबाज़ा से मुराद मांगने गई उस टीम के ख़ौफनाक अंत की— जिसने इस रास्ते पर अपना लगभग सबकुछ गंवा दिया।
उस क़बीले की— जिसे अपने लिये नये तरह की सत्ता तलाश रहे एक रेगिस्तानी लुटेरे के क़दमों तले रौंद दिया गया।
उस सम्राट के अंत की— जिसके बाद उसके राज्य को अनाथ हो जाना था और दो बेलिज्रेंट्स को अपने वचन से मुक्ति मिल जानी थी।
साथ ही यह कहानी है डैगर डाम में बनते नये रिश्तों की, विल्मर्ग के वेश्यालय में पैदा हुई बग़ावत की, दक्षिणी अटलांटिक में मिशन के बीच एक नये तरह की उम्मीद की और सहारा के रेगिस्तान में भटकते रेडिम की तलाश की।

Amazon
Kindle
Flipkart


9. Orion Chapter 9: Sharzwell Wars

 

ओरियन के नवें भाग की कहानी भी मेडिटेरेनियन रीज़न की लड़ाईयों को आगे बढ़ाते अंत में एक और महायुद्ध की भूमिका बनाने में कामयाब रहती हैं। बतौर बेलिज्रेंट पूर्वी मेडिटेरेनियन की ओर बढ़ते ओरियन का सामना न सिर्फ़ एक हैबर जोड़े से होता है, बल्कि उसकी भिड़ंत एक वबार से भी होती है— तो जंगल में आदिवासियों के बीच भटकते रेडिम को उस अजीब सी जगह के बारे में पता चलता है जहां कुबड़े महामहिम तक की शक्तियां बेकार हो जाती हैं और जिस जगह को शापित कहा जाता था, लेकिन रेडिम को वहीं से अपना खोया हुआ सामान लाना था। 

अपने को आधा ईश्वर कहने वाले कुबड़े महामहिम के साथ अर्नेस्ट की मुठभेड़ रेगिस्तान में शिकार करने वाली उस सदियों पुरानी चुड़ैल से होती है— जिसके आगे कुबड़ा महामहिम तक बेबस हो जाता है।


10. OrionChapter 10: The Spacecraft


वे अपने समय से चालीस हज़ार साल पीछे के उस अतीत में थे, जो उनकी जानकारी में बस आदिवासियों का दौर हो सकता था— लेकिन वहां तो अपने आधुनिक दौर तक पहुंच चुकी दो उन्नत सभ्यताएं मौजूद थीं… और मौजूद थे क्षरण का शिकार हो कर ख़त्म होते वे स्पेसक्राफ्ट, जो उस दौर से भी हज़ारों साल पहले से वहां मौजूद थे और कहीं भविष्य से आये थे, जिनके डेटा से और भी बहुत कुछ तो पता चलता ही है— साथ ही पता चलता है उस शक्ति के बारे में जो सृजन और विनाश की सीधे तौर पर ज़िम्मेदार थी।

Amazon
Kindle
Flipkart

11 Orion Chapter 11: Reunion 

 

रीयूनियन कहानी है अपने मिशन के शुरुआती हिस्से में ही एक दूसरे से अलग हो गये बेलिज्रेंट्स के एक समूह के वापस इकट्ठा होने की, और वह भी मेडिटेरेनियन से अलग एक ऐसे नगर में— जिसकी वे वर्तमान दौर में कल्पना भी नहीं कर सकते थे। वहीं अटलांटिक में भटक रही टीम के दो सदस्यों का सामना ज़मीन के अंदर पनप रही उस नई दुनिया से होता है जो उनके देखे ट्रांसफार्म्ड भविष्य जैसी तो थी— लेकिन आसमान से बरसती आग के सामने जो टिक नहीं पाती, जबकि उनका एक साथी बीच अटलांटिक एक ऐसे द्वीप पर जा फंसता है, जहां अलग तरह के शिकारी जीव मौजूद थे और मौजूद थी एक दानवी मकड़ी, जिसके सामने उसकी राईफल तक बेकार साबित होती है।
Amazon
Kindle
Flipkart

12. Orion Chapter 12: Journey to the East 

 

ओरियन के बारहवें भाग की कहानी है अपने पूर्व की तरफ़ बढ़ते सभी बेलिज्रेंट्स की— जहां हिमालय की तरफ़ बढ़ते ओरियन का सामना उन लबारों से होता है जो किसी के भी दिमाग़ में घुस सकते थे, जो आसपास का वातावरण तक बदल सकते थे और वे उन सबके दुश्मन थे… तो वहीं अटलांटिक वाले ग्रुप के तीन सदस्य बीच अटलांटिक में मौजूद ऐसे द्वीप समूह पर जा फंसते हैं, जहां उड़ने वाली बिल्लियां थीं, आग बरसाने वाला ड्रैगन था तो एक दफ़न स्पेसक्राफ्ट भी था जो उन दूसरे लोगों का था— जिन्होंने हज़ारों साल बाद की उनकी दुनिया को बदल दिया था। 
एक तरफ़ अटलांटिक वाले एक ग्रुप को सैटंस के साथ उस जंग में उलझना पड़ता है जो भविष्य के मेडिटेरेनियन की शक्ल बदल देने वाली थी, तो वहीं ओरियन को अकेले ही न सिर्फ़ उन रहस्यमयी जादूगरों से भिड़ना पड़ता है, जिनका साथ मानवाकार चमगादड़ भी दे रहे थे— तो वहीं दो सदस्यों को ज़बारी के साथ हसल की जंग में जूझना पड़ता है, जो अब एक आतंक बन कर पूरे दक्षिणी सहारा को ही निगल चुका था।


13. Orion Chapter 13: The Joggers 

 

जिन्हें वे अपने दौर में पीछे छोड़ आये थे— जिन्होंने उनकी दुनिया को ही बदल दिया था और जिन्हें ख़त्म करने वे चालीस हज़ार साल पहले के दौर में गये थे… वे ख़ुद भी उनका पीछा करते वहीं पहुंच गये थे और अब जो ख़तरा उनके भविष्य में था, वही ख़तरा अब उनके उस वर्तमान को भी था। जिन्हें वे भविष्य में नहीं मार पाये थे— उस वर्तमान में मौजूद जायंट्स के भरोसे वे उनका सामना करने में कामयाब रहते हैं, लेकिन अभी तो जंग बाकी थी। एक तरफ़ जहां उन जॉगर्स का ख़तरा था, तो दूसरी तरफ़ एक बड़ा ख़तरा ड्रैगन के रूप में सामने आया था— जिसने एक बड़ी भीड़ को फूंक डाला था और राजकुमारी को उठा ले गया था। आख़िर क्या रिश्ता था उसका राजकुमारी से?


14. Orion Chapter 14: Saitans versus Hamans

 

सैटंस वर्सेस हमंस कहानी है मेडिटेरेनियन में छिड़ी उस जंग की, जिसके एक सिरे पर थे वे सैटंस जो समुद्र बाज़ार में गिराई गई लाशों का बदला लेने हज़ारों मील का सफ़र कर के मेडिटेरेनियन तक पहुंचे थे— दूसरे सिरे पर थे वे हमंस जो मेडिटेरेनियन के ही पूर्वी और पश्चिमी धड़े में बंट के आपस की जंग में जूझ रहे थे और एक सिरे पर थे अटलांटिक से पूर्व को सफ़र करते बेलिज्रेंट्स के अटलांटिक वाले ग्रुप के वे सदस्य, जो अब मेडिटेरेनियन में भटक रहे थे और न सिर्फ़ हमंस को मारते फिर रहे थे, जॉगर्स का शिकार कर रहे थे बल्कि सैटंस के लिये भी काल बने हुए थे… जबकि दूसरी टीम हिमालय तक अपने लक्ष्य पर पहुंच चुकने के बाद अब उस भविष्य की प्राब्लम को फिक्स करने की दिशा में लग चुकी थी— लेकिन उसकी चनौतियां कम नहीं थीं।


15. Orion 15: The Great War 

 

धीरे-धीरे चलते ओरियन की महागाथा अब अपने अंत तक पहुंच चुकी है और कहानी के हर हिस्से में ही कोई न कोई चलता आ रहा संघर्ष अपने अंजाम तक पहुंचता है। एक तरफ़ पृथ्वी को ट्रांसफार्म करने वाले उस बायोशिप का अंजाम तय होता है, तो एक तरफ़ रेगिस्तान में आतंक का पर्याय बन चुका ज़बारी भी अपने अंजाम तक पहुंचता है, तो वहीं एक विशाल फौज ले कर मेडिटेरेनियन के हमंस पर टूट पड़े सैटंस को भी एक बड़ी तबाही झेलनी पड़ती है— साथ ही धोखे से हथियाई सत्ता को खोने के साथ ही सम्राट मैडेस्टेन और ओरियन की मौत के ख्वाहिशमंद रूरान को अपनी जान भी गंवानी पड़ती है और फिर होती है उस दौर की सबसे बड़ी जंग— जिसमें एक तरफ़ थे जॉगर्स तो दूसरी तरफ़ थे सारे… जहां लाशों के अंबार लग जाते हैं।




0 Reviews:

Post Your Review